प्रयागराज में बाइक सवार बदमाशों ने चलती कार पर फेंका बम, 3 जख्मी
April 14, 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दहलाने वाला मामला सामने आया है। प्रयागराज रीवां रोड पर नारीबारी इलाके में देर रात कार सवार लोगों पर बम से हमला किया गया। बाइक सवार 2 बदमाशों ने सरेआम कार को निशाना बनाकर बम फेंके और भाग निकले। बम के धमाके से वहां अफरातफरी मच गई। हमले के कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए।
घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। बमबाजी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कार पर बम फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि बम फेंके जाने के बाद कार सवार लोग घबराकर बाहर की तरफ भागते हैं और वहां अफरा-तफरी मच जाती है। बमबाजी की घटना में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पातल से छुट्टी मिल गई है।
चाक घाट के रहने वाले शुभम, वेद और विक्की तीनों प्रयागराज में एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले थे। नारी बारी के पास उन्होंने किसी काम के लिए अपनी कार रोकी तभी पहले से पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी कार पर बम फेंक दिया। बम फटने से कार का शीशा टूट गया और कार मे बैठे तीनों लोग घायल हो गए। बम फेंकने के बाद आरोपी तेजी से भाग निकले।
वारदात की CCTV फुटेज सामने आने के बाद DCP विवेक यादव ने बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए ACP कुंज लता को निर्देशित किया हैं। एसीपी ने शंकर गढ़ पुलिस के आलावा यमुना नगर की SOG टीम को भी लगाया हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पीड़ित के परिवार की एक ट्रैक्टर की एजेंसी भी चाक घाट में है। आशंका है कि किसी लेन-देन के विवाद में डराने के मकसद से ये वारदात न की गई हो, पुलिस इसकी भी जांच कर रही हैं।