लखनऊ: नगर निगम ने रहिमाबाद में डेढ़ करोड़ की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
April 09, 2025
लखनऊ। रहिमाबाद, परगना-बिजनौर, तहसील-सरोजनी नगर स्थित राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी भूमि को बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर निगम लखनऊ द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत संपन्न हुआ।अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम ने ग्राम रहिमाबाद की गाटा संख्या 1305, कुल क्षेत्रफल 0.106 हेक्टेयर (जो वृक्षारोपण खाते में दर्ज एवं नगर निगम की संपत्ति है) पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई सड़क और बाउंड्री को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया।
यह कार्यवाही नगर निगम के प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) संजय यादव के निर्देशन और तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय द्वारा गठित टीम की निगरानी में की गई। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार श्री रत्नेश कुमार ने किया।इस दौरान नगर निगम के लेखपाल सन्दीप यादव, मृदुल मिश्रा, अनुपम मिश्रा, शक्ति वर्मा तथा थाना बिजनौर से उपलब्ध कराए गए पुलिस बल एवं नगर निगम की ई.टी.एफ. फोर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई। इस अभियान में लगभग 0.098 हेक्टेयर भूमि, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है, को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।