लखनऊ: नगर निगम ष्संपूर्ण समाधान दिवसष् शुक्रवार को, गलत जीआईएस सर्वे पर गृहकर का होगा निस्तारण
April 09, 2025
लखनऊ। नगर निगम शहरवासियों की समस्याओं के त्वरित और समयबद्ध समाधान के लिए अब और अधिक गंभीर होता नजर आ रहा है। नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा शुक्रवार को ष्संपूर्ण समाधान दिवसष् का आयोजन किया जाएगा।
समाधान दिवस नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ सभागार, लालबाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता स्वयं महापौर सुषमा खर्कवाल करेंगी और नगर निगम के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि ळप्ै सर्वे से जुड़े गृहकर निर्धारण से संबंधित आपत्तियों के समाधान के लिए ळप्ै कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
हाल ही में सर्वे के तहत नगर निगम ने भवनों का कर निर्धारण किया है। कई लोगों ने इस पर आपत्तियां जताई हैंकृकहीं टैक्स ज्यादा लग गया तो कहीं गलत श्रेणी में आ गया। ऐसे मामलों के निपटारे के लिए यह समाधान दिवस एक अच्छा मौका है। भवन स्वामी अपने कागजात और सबूत लेकर आएं, और मौके पर ही आपत्ति दर्ज कराके उसका समाधान करवा सकते हैं। साथ ही अगर किसी मोहल्ले में सफाई नहीं हो रही, स्ट्रीट लाइट खराब हैं, नाली जाम है, सड़क टूटी है या पानी की सप्लाई में दिक्कत है तो अब शिकायत करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं। समाधान दिवस में सीधे संबंधित अधिकारी को अपनी शिकायत बताकर तुरंत कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।