लखनऊ: अधेड़ की ट्रेन की टक्कर से मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
April 23, 2025
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई राहगीरों के अनुसार, मृतक रेलवे फाटक पार कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई हादसा होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस ने आसपास के थानों और गांवों में सूचना भेजकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है फिलहाल शव मर्चरी में सुरक्षित रखा गया है । मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।