लखनऊ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च निकाला
April 23, 2025
लखनऊ । सरोजनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट नगर के सभी संगठनों ने मिल कर पहलगाम में आतंकी हमले में निर्मम हत्या के विरोध मे रोष ब्यक्त किया एवं ट्रांसपोर्टनगर की सभी यूनियनो एवं ब्यापारिक संगठनो की तरफ से शाम 6 बजे कैंडल मार्च निकाला जो पार्किंग नंबर एक के चैराहे से होकर कानपुर रोड शहीद पथ की तरफ से होकर होटल क्रॉस रोड से वापस आया उसके पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओ की शांति की प्रार्थना की गयी कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव राजू अनेजा अमित शुक्ला यच पी यादव नागेंद्र सिंह मनोज लाल यम यम श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव आचार्य भूपेश विक्की बग्गा राज नारायण अमित सिंह संजय सिंह तपौधन त्रिवेदी अकबर अली आदि लोग मौजूद थे।