Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: संतोषी माता के व्रत करने से मिलती है सुख शांति एवं संतोष


छिबरामऊ /कन्नौज। गमा देवी मंदिर मे संतोषी माता आदि शक्तियों में से एक संतोषी माता भी हैं जिनकी उपासना आराधना साधना करने से जीवन में सुख शांति समृद्धि सद्भाव समंजन सद्विचार सत्कार एम जीवन में प्राप्त होता है। इसलिए हम सभी को जीवन में संतोष प्राप्त करने के लिए संतोषी माता की पूजा करनी चाहिए। यह विचार प्राण प्रतिष्ठा करा रहे आचार्य पंडित श्याम जी अवस्थी ने कहा उन्होंने कहा कि हम सभी को संतोषी माता की पूजा करनी चाहिए जो 21 शुक्रवार को संतोषी माता की पूजा व्रत करता है। वह निश्चित रूप में सुख समृद्धि शांति को प्राप्त करता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

आज तृतीय दिवस में आवाहितदेवी देवता का पूजन के बाद शोभायात्रा शक्तिपीठ गमा देवी से होकर कालका देवी, मनशेश्वरनाथ, विजय नाथ इत्यादि होकर सख्त गमा देवी में संतोषी माता जी की प्रार्थना की गई तड़परांत वैदिक मित्रों से यजन पूजन पूर्णाहुति के बाद में बाल भोज कन्या, भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ प्रतिष्ठा कर रहे आचार्य श्याम जी अवस्थी के साथ में आचार्य भगवती प्रसाद त्रिवेदी आचार्य सर्वेश मिश्रा जी ने भगवती से कल्याणकारी मित्रों के द्वारा आयोजन पूजन आरती कराई कार्यक्रम के मुख्य आयोजक चन्द्रभान गुप्ता, अजयभान गुप्ता मुन्ना जी एवं धर्मेंद्र गुप्ता जी सूरजभान गुप्ता जी हिमांशु गुप्ता,अजयभान गुप्ता, डॉक्टर अंशु गुप्ता, विकास गुप्ता, रामू गुप्ता, एवं समस्त गुप्ता व्यापारी परिवार ने पूजन किया।

शक्तिपीठ गमा देवी के पुजारी बनी बनारसी दास शास्त्री ने धर्मपत्नी सहित यजमान कार्य संपन्न किया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी सौभाग्यवती महिलाओं ने संतोषी माता जी का श्रृंगार चढ़ाया शक्तिपीठ गमा देवी के पुजारी पंडित बनारसी दास का कहना है की जो सौभाग्यवती संतोषी माता जी को सौभाग्य द्रव्य चढ़ाती हैं वह अखंड स सौभाग्य को प्राप्त करती हैं दुर्गा शक्ति की शक्ति संतोषी माता जी भी हैं इसलिए सभी सौभाग्यवती महिलाओं को दुर्गा देवी के साथ में संतोषी माता जी को भी सौभाग्य प्रत्येक शुक्रवार को चढ़ाना चाहिए जो सौभाग्यवती होती है अखंड सौभाग्य को प्राप्त करती हैं कन्याएं सुयोगवार को प्राप्त करती हैं। कार्यक्रम के अंत में आरती प्रसाद वितरण किया गया एवं बाल भोज की कन्या भोज के साथ में विशाल भंडारे का आयोजन देर रात तक चलता रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |