Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उन्नाव: ओवर ब्रिज के पास लेविल पार्किंग बनाने के कार्य का विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा भूमि पूजन कर किया गया शुभारम्भ


उन्नाव। शहर के बडे चैराहे के निकट स्थित ओवर ब्रिज के पास लेविल पार्किंग बनाने के कार्य का  विधायक सदर श पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी  गौरांग राठी द्वारा भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक  दीपक भूकर की उपस्थिति में निर्धारित पार्किंग स्थल व आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया  साथ ही अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  विकास कुमार सिंह को पार्किंग स्थल के आस-पास के क्षेत्र में अवैध कब्जे हटवाने तथा आवश्यकतानुसार सार्वजनिक शौचालय व पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश उन्होने निर्माण कार्य कराने वाली फर्म के काॅन्ट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिए कि समस्त निर्माण कार्य ससमय निर्धारित मैप एवं मानकों के अनुसार कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस जगह को री-कन्स्ट्रक्ट करके एक बेहतर स्पाॅट के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि पार्किंग के साथ-साथ आम जनमानस को घूमने-फिरने, खाने-पीने आदि सुविधाएं मिल सके। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरूण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सिटी मजिस्ट्रेट  राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम  आनन्द कुमार नायक, जिला सूचना अधिकारी  सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |