शुकुलबाजार: भाजपा सरकार किसानो की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत-सुरेश पासी
April 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरखूमऊ के पहलवान बाबा देवस्थान पर विधायक ने ग्रामीण हाट बाजार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने में यह बाजार महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। यह हाट बाजार का निर्माण तेरह लाख सत्तावन हजार रुपयों की लागत से होगा। और हाट बाजार का निर्माण कार्य दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्र के शुकुल बाजार रानीगंज मार्ग पर स्थित पहलवान बाबा देवस्थान पर ग्राम पंचायत हरखूमऊ में गुरुवार को जगदीशपुर विधानसभा के विधायक सुरेश पासी ने देवस्थान पर पहुंचकर उन्होंने पुरोहित द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कर तेरह लाख सत्तावन हजार रुपए की लागत से बनने वाली ग्रामीण हाट बाजार का शिलान्यास किया। शिलान्यास अवसर पर विधायक ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर अरसे से प्रयासरत है। इसी प्रयास के तहत ग्रामीण अंचल में आवश्यकतानुसार बाजारों का निर्माण करा रही है। बाजार बन जाने से जहां आसपास के किसान अपनी कृषि उपज वाजिब भाव पर बिक्री कर सकेंगे। वहीं बाहरी व्यापारी भी एक ही स्थान पर थोक में अनाज व सब्जियां आदि खरीद सकेंगे। विधायक ने कहा कि सभी विकास के कार्य किए जाएंगे इसके अलावा बाजार में छाया हो जाने से बारिश के दौरान कृषि उपज भी सुरक्षित रह सकेगी। उन्होंने ग्रामीणों को गांव में अन्य विकास कार्य जल्द कराने का आश्वासन दिया। शिलान्यास अवसर पर ग्राम प्रधान राकेशशर्मा ,संदीप शर्मा ,राजेश मिश्रा, मनोराज यादव, महेश दुबे, पीके तिवारी ,सरोज कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा जमुना प्रसाद शर्मा, रामजीत पाल ,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।