मिलकः साधन सहकारी समिति की भूमि हो अति शीघ्र कब्जा मुक्त - शंखधार
April 24, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी मिलक सुनील कुमार को शिकायती पत्र देकर ग्राम ऐंचोरा में गाटा संख्या 174मि. कुल रक्बा 0.2590 हे. खाद का गोदाम व साधन सहकारी समिति की भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि ग्राम ऐंचोरा में खाद का गोदाम एवं साधन सहकारी समिति की भूमि पर गांव के चार लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिया गया है जब सहकारिता विभाग रामपुर ने कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की तो तीन अवैध कब्जाधारियों जमील खां, छोटे खां और मोहम्मद रजा खां ने कोर्ट का दरवाजा खटकाया लेकिन न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है तीनों के बाद न्यायालय रामपुर से खारिज कर दिए गए हैं। अब केवल वहीद खां का बाद न्यायालय रामपुर में विचाराधीन है। इसकी जानकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विभाग रामपुर के द्वारा 23 अप्रैल 2025 को हमें एक पत्र हमारी शिकायत के समाधान के सम्बन्ध में दिया गया है जिसमें तीन अवैध कब्जाधारियों को से उक्त सरकारी भूमि को खाली कराने हेतु कहा गया है जिसमें उपजिलाधिकारी मिलक के सहयोग की नितांत आवश्यकता है इस हेतु आज पत्र देकर आग्रह किया गया है कि तीन अवैध कब्जाधारियों जमील खां, छोटे खां, और मोहम्मद रजा खां से भूमि खाली कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाए।