Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उन्नाव: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन


उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद उन्नाव की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में प्रकाश गेस्ट हाउस में संपन्न हुई ।बैठक में सबसे पहले समस्त विद्यालयों में प्रयास करके अधिक से अधिक नामांकन कराने पर बल दिया गया ।

विभिन्न विकास खण्डों के पदाधिकारियों द्वारा सर्विस बुक अद्यतन अपडेट न होने तथा उसमें अनेक त्रुटियां ,गलतियां होने की शिकायत की गई । विकास खण्डों में दसियों माह से चयन वेतनमान स्वीकृत न होने की शिकायतें हैं । विगत कई महीनो से चयन वेतनमान पत्रावलियां ना तो स्वीकृत हो रही है और न ही ऑनलाइन आवेदन हो रहा है ।

यू डायस पर ड्रॉपबॉक्स खाली करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है किंतु नाम डिलीट नहीं हो रहे हैं । सेवानिवृत सभी शिक्षकों का अभी तक भविष्यनिधि का भुगतान नहीं किया गया है । पेंशन स्वीकृतियां भी नहीं हुई है ।

जीपीएफ में एक साथ नियुक्त एक साथ प्रोन्नत एक सी सेवा के बावजूद भविष्य निधि में जमाधान में अंतर है । जनपद में तमाम शिक्षकों का बिना स्पष्टीकरण लिए वेतन अवरुद्ध कर दिया जाता है और स्पष्टीकरण मिलने के बाद भी महीनों और कभी-कभी वर्षों तक वेतन बहाली नहीं होती है ।तमाम शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई के स्थान पर जनवरी व जनवरी के स्थान पर जुलाई में लग रही है जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है ।

2016 तक सेवा निवृत्त शिक्षकों को एक नोशनल वेतन वृद्धि भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।बैठक समाप्ति पर उपस्थित सभी पदाधिकारी गणों ने पहलगाम की आतंकवादी घटना में शहीद समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर इस घटना की निंदा की ।

बैठक के पश्चात सभी सदस्य ,पदाधिकारी गणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आकर वित्त एवं लेखा अधिकारी से भेंट कर शिक्षक समस्याओं पर वार्ता की तथा उनके द्वारा समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में आश्वासन दिया गया । इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के न होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय तथा विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी गणों से भेंट कर समस्याओं के संदर्भ में बात की गई ।बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक राघवेंद्र सिंह महामंत्री राम जन्म सिंह कोषाध्यक्ष सरल कुमार,उपाध्यक्ष कमल किशोरी ,वरुण सिंह ,उमेश मिश्रा ,अनूप शुक्ला ,विवेक सिंह ,अनिल दिवाकर ,अजय यादव,सुमंत रजनी वर्मा ,नरेंद्र सिंह,कर्मवीर प्रताप सिंह,बृजेश सागर ,रमेशकुमार ,अनस समीम ,अनिल शुक्ला ,संदीप द्विवेदी,अरविंद शुक्ला,कमलेश यादव ,प्रदीप मिश्रा ,मनोज यादव ,भैया लाल , हनुमान पांडे , गोविंद मिश्र, अरविंद पटेल ,राजीव कुमार,इंद्रपाल ,रामबाबू सिंह, चन्द्रकिशोर , मोती लाल ,अजय पाटिल,नैमिष कुमार सुरेश कुमार आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |