बाराबंकी: टहलते वक्त छिन गई जिंदगी सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
April 24, 2025
मसौली/बाराबंकी। एक सामान्य सी रात, एक शांत सी सैर और अचानक सबकुछ बदल गया दृ लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसे ने उधौली गांव के एक युवा की जिंदगी छीन ली। ग्राम उधौली निवासी 25 वर्षीय हर्ष गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता उर्फ मुन्ना रात्रि में खाना खाने के बाद चैराहे पर टहलने निकले थे। तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
हर्ष की अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। अविवाहित हर्ष अपने माता-पिता की उम्मीदों का सहारा था। जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, रोते-बिलखते परिजनों का हाल बेहाल हो गया। गांव के लोग भी इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन चालक और उसकी पहचान अभी अज्ञात बनी हुई है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।एक पल की लापरवाही ने छीन ली मां की ममता, पिता का सहारा और पूरे परिवार की खुशियाँ...! यह हादसा न केवल एक परिवार की व्यथा है, बल्कि एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है कि कब सड़कों पर सुरक्षित चलना हक से हकीकत बनेगा।