लखनऊः भारतीय किसान यूनियन (धर्मेन्द्र) के बैनर तले एक जोरदार किया गया धरना-प्रदर्शन
April 07, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के मोहनलालगंज में भारतीय किसान यूनियन (धर्मेन्द्र) के बैनर तले एक जोरदार धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी एवं महिला जिला अध्यक्ष संगीता रावत के नेतृत्व में हुआ। धरने में सैकड़ों की संख्या में किसानों और ग्रामीणों ने भाग लिया। अपने क्षेत्रीय और किसानहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की जिसमें कुबहरा से कमलापुर रोड, आवारा पशुओं से फसलों के होने वाले नुकसान,सरकारी जमीन पर अधिग्रहण, ग्राम-सभा दुलारमऊ में प्राथमिक विद्यालय में बाउन्ड्री गेट नहीं है, नहर की पटरियों व सिंचाई विभाग की जमीनों को बिल्डरो द्वारा व्यक्तिगत पक्का रास्ता बनाकर अपने कमर्शियल युज में ले रहे है आदि मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से मांग पत्र लेकर उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।