Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, कई मजदूर फंसे


उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव में रविवार (6 अप्रैल) को देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, उस समय कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे और ये लोग अभी भी फंसे हुए हैं। हरिद्वार एसपी पंकज गैरोला ने बताया, "केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई और एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।"

देश में अप्रैल के महीने में ही तापमान बढ़ने के कारण आगजनी के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। मध्य प्रदेश में ट्रेन में भी आग लगने की घटना हुई थी।

हमदाबाद शहर में रविवार को एक बंगले में आग लगने से एक महिला और उसके दो साल के बेटे की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘ज्ञानदा आवासीय सोसायटी’ के एक मंजिला बंगले में रखे एयर कंडीशनिंग उपकरणों के कारण आग तेजी से फैली। वासना थाने के निरीक्षक आर.एम पटेल ने बताया कि सरस्वती मेघानी (33) और उनके दो वर्षीय बेटे सौम्य की आग में जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग से बगल के घर को मामूली क्षति पहुंची तथा परिसर के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों तक भी आग फैल गई। अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश कडिया ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से दमकल की कम से कम 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि घर में कुछ एयर कंडीशनिंग उपकरण रखे हुए थे, और उनके कारण विस्फोट हुआ और आग तेजी से फैल गई।

पुणे के नाना पेठ इलाके में रविवार शाम एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक मंदिर के पास स्थित पुराने लकड़ी के ढांचे में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। आग सुबह करीब आठ बजे लगी। अधिकारी ने बताया, "दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की लपटें तेजी से बढ़ रही थीं, इसलिए आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच और गाड़ियां बुलाई गईं।" उन्होंने बताया कि मकान काफी समय से खाली था और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |