बाराबंकीः फायर टीम का जागरूकता अभियान शुरू
April 16, 2025
रामनगर/बाराबंकी। अग्निशमन सेवा सप्ताह (14/20 अप्रैल) के तहत तहसील रामनगर में विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। महादेवा, सूरतगंज, रानीगंज समेत कई क्षेत्रों में अग्निशमन टीम ने ग्रामीणों को आग से बचाव और प्राथमिक उपायों की जानकारी दी। लीडिंग फायरमैन मन्नू राम के नेतृत्व में उपकरणों का प्रदर्शन भी हुआ। टीम ने बताय घबराएं नहीं, तुरंत सूचना दें। कार्यक्रम में अशोक कुमार, विजय कुमार, मोहित पाल समेत पूरी यूनिट मौजूद रही। अग्नि शमन कर्मचारियों व अधिकारियों का उद्देश्य साफ रहा घबराये नही डटकर मुकाबला करे और विभाग को तुरंत सूचना दें।