बाराबंकी। जिले भर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 54 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। यह कार्रवाई अवैध असलहे, मादक पदार्थ, चोरी और अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों पर की गई।
स्वाट सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की टीम ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा। अभियुक्त ने आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।तो वही नकली शराब का भंडाफोड़ करते हुए
थाना देवा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।तो वही थाना सुबेहा पुलिस ने वाहन चोरी और नाबालिगों के उत्पीड़न के मामलों में तत्काल संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी की और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया।थाना मसौली, सफदरगंज, बदोसराय व कोतवाली नगर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई शातिर चोर, असलहा तस्कर और महिला अपराधी भी शामिल हैं। यही नहींदेवा, मसौली व बदोसराय थानों में कार्रवाई के दौरान 10 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और तमंचे बरामद हुए।
जिले भर में आंकड़े चैंकाने वाले-
- कुल 54 अपराधियों की गिरफ्तारी
- 263 वारंटियों का निष्पादन
- 23 वांछित अभियुक्तों की धरपकड़