- चेकिंग अभियान के दौरान 09 बच्चों को श्रम से कराया मुक्त
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बालश्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। एएचटीयू प्रभारी बृजेश कुमार यादव और श्रम विभाग की टीम ने कोतवाली नगर के प्रमुख बाजारों बेगमगंज, लैयामंडी, घंटाघर, सट्टीबाजार सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग कर कुल 09 बच्चों को श्रम से मुक्त कराया।
बाजारों में दुकानों और होटलों पर कार्यरत बच्चों को रेस्क्यू कर नशामुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। अभियान में संवाद संस्था और श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी सक्रिय भूमिका में रहे। पुलिस का संदेश साफ था बचपन कैद नहीं, आजाद होना चाहिए।