फतेहपुर: लकड़ी ठेकेदार ने काटे आम-महुए के हरे पेड़ ,वन विभाग और पुलिस मौन
April 03, 2025
फतेहपुर। सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर वृक्षारोपण करवाती है।फतेहपुर जिले की खागा तहसील में पर्यावरण संरक्षण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर वृक्षारोपण करवाती है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी इन पेड़ों की सुरक्षा करने की बजाय लकड़ी माफियाओं को खुली छूट दे रहे हैं।अब्दुल्लानगर सठियानी गांव में दो लकड़ी माफिया सक्रिय हैं। ये लोग इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से हरे पेड़ों को काट रहे हैं। स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह काम चल रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, गांव के किसान कच्छू सिंह ने अपने बाग के एक दर्जन से ज्यादा आम और महुए के पेड़ कासिमपुर कटरा के लकड़ी माफिया अवधेश कुमार लोधी को 1.80 लाख रुपये में बेच दिए। तब से लगातार पेड़ों की कटाई जारी है।ग्रामीणों ने इस अवैध कटाई की शिकायत स्थानीय पुलिस और वन विभाग से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय ठेकेदार को प्रतिबंधित पेड़ काटने की खुली छूट दे रहे हैं।वन क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह का कहना है कि उन्होंने पेड़ कटाई की कोई अनुमति नहीं दी है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।