मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा पंजाब बनाम राजस्थान मैच
April 05, 2025
आज आईपीएल में शनिवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम (New PCA Stadium) में खेला जाएगा. मुल्लांपुर में ये इस सीजन का होने वाला पहला मैच होगा. चलिए आपको बताते हैं यहां का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है? यहां आज की पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो अपने दोनों मैच जीतकर टीम अंक तालिका में टॉप पर है. उसका नेट रन रेट भी अच्छा (+1.485) है. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने शुरूआती दोनों मैच हारने के बाद अंतिम मैच में जीतकर आ रही है. बतौर कप्तान संजू सैमसन की भी आज वापसी होगी. टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 28 मैच खेले गए हैं. इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. 12 मैचों में पंजाब ने जबकि 16 मैचों में राजस्थान ने जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब का सबसे बड़ा स्कोर 223 और सबसे छोटा स्कोर 124 रन का है.. पंजाब किंग्स का राजस्थान के सामने सबसे बड़ा स्कोर 226 और सबसे छोटा स्कोर 112 रन का है.
पंजाब किंग्स ने पिछले साल (2024) ही इस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया, जो नया बनकर तैयार हुआ था. इस स्टेडियम में कुल 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें 2 बार पहले बल्लेबाजी और 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
मुल्लांपुर स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम 2 बार और हारने वाली टीम 3 बार जीती है. यहां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 78 रन का है, जो सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. यहां सबसे बड़ा स्कोर 192 का है, जो मुंबई इंडियंस ने इसी मैच में बनाया था जिसमें सूर्या ने 78 रनों की पारी खेली थी.
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलेगा. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ये मैच शाम को खेला जाएगा ऐसे में ओस बड़ा फैक्टर होगा. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. मिडिल आर्डर में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 तक पहुंचना होगा, जो यहां डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल हो सकता है