'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस की टूटी 9 साल की शादी
April 05, 2025
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे रिश्ते बनना और टूटना आम बात है. अब कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस का भी पति संग तलाक हो राह है. दरअसल हम बात कर रहे हैं पृथ्वीराज चौहान और कुमकुम भाग्य में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर के बारे में. मुग्धा के पति रविश देसाई ने शादी के 9 साल बाद अलग होने की अनाउंसमेंट की है
बता दें कि टीवी कपल रवीश देसाई और मुग्धा चाफेकर की 9 साल की शादी टूटी है. रवीश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पत्नी मुग्धा संग तलाक की अनाउंसमेंट की. साथ ही उन्होंने बताया कि वे पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. और अब, बहुत सोच-विचार के बाद, उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. रवीश ने सभी से उन्हें और मुग्धा को प्राइवेसी देने की भी अपील की और उनसे 'झूठी कहानियों' पर विश्वास न करने के लिए कहा.
रवीश ने अपनी पोस्ट में लिखा हैं, ''काफ़ी चिंतन और मनन के बाद मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अलग होकर अपने-अपने रास्ते आगे बढ़ने का फैसला किया, अब एक साल से ज्यादा हो गया है. हमने एक साथ प्यार, दोस्ती और सम्मान की एक खूबसूरत यात्रा की है और यह जीवन भर जारी रहेगी. हम अपने प्यापे फैंस, वेलविशर्स और मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे काइंड और सपोर्टिव बनें और हमें वह प्राइवेसी दे जिसकी हमें जरूरत है. प्लीज किसी भी झूठी कहानियों और बयानों पर विश्वास न करें. आपके प्यार और समर्थन के लिए थैंक्यू.''
जहां रवीश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है वहीं मुग्धा ने इसे लेकर चुप्पी साधी हुई हुई और अपने सैपरेशन पर भी कोई कमेंट नहीं किया है. इस जोड़े के अलग होने के पीछे का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि रवीश और मुग्धा ने साल 2014 में सतरंगी ससुराल में काम किया था. सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में मुग्धा और रवीश शादी के बंधन में बंध गए थे. वहीं उन्होंने 2016 में शादी कर ली और अब अलग होने का फैसला किया है. मुग्धा को ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य से घर-घर पहचान मिली है