प्रतापगढः डीएम ने आईजीआरएस/मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भो की मानीटरिंग हेतु कन्ट्रोल रूम का किया उद्घाटन
April 21, 2025
प्रतापगढ़। जिले में आम जनमानस की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है, ऐसे में बड़ी संख्या में प्राप्त होने वाले आईजीआरएस/मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भो व सीएम डैशबोर्ड की मानीटरिंग हेतु जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार को कैम्प कार्यालय में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। कन्ट्रोल रूम के मानीटरिंग हेतु डीएम ने निर्धारित दिवसों में अधिकारियों को नामित किया है। उन्होने सोमवार व मंगलवार हेतु अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) को, बुद्धवार व वृहस्पतिवार हेतु अपर उप जिलाधिकारी (द्वितीय) को, शुक्रवार व शनिवार हेतु अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर को तथा रविवार हेतु उपजिलाधिकारी सदर को नामित किया है। नामित अधिकारी अंकित दिवसों पर न्यायालय अवधि के उपरान्त कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्राप्त सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं फीडबैक तथा अन्य कन्ट्रोल रूम से संचालित होने वाली समस्त प्रकार के कार्यो की मानीटरिंग करेंगें और प्रतिदिन सायंकाल को प्रगति से मुख्य राजस्व अधिकारी (प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस) के माध्यम से डीएम को अवगत करायेगें। इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम में ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) हरिशिव पटेल व आकांक्षा पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी उमाकान्त तथा लेखपाल सतीष गुप्ता को भी तैनात किया गया है। डीएम ने इस दौरान कन्ट्रोल रूम में लगाये गये कम्प्यूटर सिस्टम व कार्यप्रणाली का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पुष्पेन्द्र व कैम्प कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।