प्रतापगढः अपर कृषि निदेशक ने लाभार्थियों को कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ पाने हेतु किया जनपद भ्रमण कर लोगों से की वार्ता
April 21, 2025
प्रतापगढ़। जिले में कृषि निदेशालय लखनऊ से नामित नोडल अधिकारी टी0एम0 त्रिपाठी, अपर कृषि निदेशक (कृषि रक्षा), द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान खरीफ-2025 की रणनीति पर कृषकों एवं अधिकारियों से चर्चा की गयी तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी से वार्ता एंव निरीक्षण किया गया जिसमें विकास खण्ड लालगंज के ग्राम बरीबोझ में लाभार्थी सुपाता द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थापित हाईटेक हब फाॅर कस्टम हायरिंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, बेलर, पैडी स्ट्रा चोपर एंव अन्य कृषि यंत्र के उपयोग एंव लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त ग्राम-अगई, रायपुर तियाई, बरीबोझ में उर्द, मूंग फसल का निरीक्षण किया गया। ग्राम-रानीगंज कैथौला में श्रीमती गुलाबा देवी द्वारा वर्ष 2024-25 में स्थापित 05 एच0पी0 सोलर पम्प का उपयोग सिंचाई हेतु करने की जानकारी दी गयी तथा कृषक द्वारा जायद में तरबूज एंव उर्द की खेती की गयी है। उक्त ग्राम में मो0 ईसा द्वारा 1 हे0 में केले की खेती की गयी है जिसमें से 1.00 लाख प्रति बीघा लाभ प्राप्त होने की जानकारी दी गयी है।
जनपद में मृदा परीक्षण अभियान की शुरूआत विकास खण्ड-लालगंज, ग्राम-खजुरी से की गई इस मौके पर राम अभिलाष पाण्डेय, कन्दर्प नारायण पाण्डेय, राम लखन तिवारी संतोष पाण्डेय ने अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एंव अपने खेत का मृदा नमूना दिया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक प्रतापगढ़ विनोद कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह तकनीकी सलाहकार डाॅ0 संदीप जायसवाल प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार लालगंज तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी मौजूद रहे।