बीसलपुरः दवा लेने जा रही बृद्ध महिला पर सांड ने बोला हमला
April 16, 2025
बीसलपुर। दवा लेने जा रही बृद्ध महिला पर सांडा ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। घायल महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोबल पतीपुरा निवासी कैमादेवी पत्नी रीतराम 60 गांव में ही दवा लेने जा रही थी। तभी आबारा घूम रहे सांड ने उस पर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। घायल महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।