बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं एनएसएस तीनों यूनिट के स्वयंसेवी प्रातः 10 बजे महाविद्यालय में एकत्रित हुए। छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा डॉ जगदम्बा कुमार गोंड के द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और छात्रों छात्राओं को साफ सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहा।