दियोरिया पूरनपुर सड़क निर्माण में घोटालाबीसलपुर। सरकार जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत ठेकेदारों को सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री लगाने को लेकर भरपूर प्रयास कर रही है तो वहीं ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सरकार के नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं और जिम्मेदार जानबूझकर ठेकेदारों का बचाव कर रहे हैं।
दियोरिया कला के लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि दियोरिया पूरनपुर सड़क निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं लगाई गई है जिससे कुछ दिनों बाद ही सड़क जर्जर हो जाएगी। सड़क का लगभग 9 किलोमीटर का हिस्सा दियोरिया टाइगर रिजर्व के अंदर बना हुआ है जो कि अत्यंत संवेदनशील मार्ग है। यहां पर हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ऐसे में घटिया निर्माण सामग्री से बनाई गई सड़क जल्द ही पहले से और अधिक बदहाल हो जाएगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच करा कर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में दीपक गुप्ता, इमरान, पप्पू, राजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सपन गुप्ता, मनोज कुमार, दिलशाद आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।