बलियाः टीडी कॉलेज चैराहे पर लोगों ने फूंका पाकिस्तान का पुतलाः प्रदर्शनकारियों ने दुनिया से आतंकवाद खात्मे की मांग की
April 23, 2025
बलिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई टारगेट किलिंग के विरोध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने टीडी कॉलेज चैराहे पर बुधवार की दोपहर दो बजे जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान का इलाज जरूरी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा, आतंकवादी भारत को नुकसान पहुंचाते रहेंगे। प्रदर्शनकारियों ने पूरी दुनिया से आतंकवाद के खात्मे की मांग की।