उन्नावः एसपी की सक्रियता के बाद सटोरियों पर बड़ी कार्यवाहीः गंगाघाट थाना क्षेत्र के चर्चित सटोरिए मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव,सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू भतिस्ता, बादल निषाद,आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम ने पकड़ा
April 25, 2025
उन्नाव। जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा 4 सटोरियों को कब्जे से कुल 3,65,000 रुपये सट्टा राशि, 3 मोबाइल, एक सफेद स्कार्पियों नम्बर न्च् 78 म्ल् 4620 बरामद कर गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी चैकी क्षेत्र में गंगा किनारे रेती के पास बाढ़ केन्द्र के सामने से सट्टा खेलते हुये बादल निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद उम्र 34 वर्ष नि0 3ध्328 आदर्श नगर थाना गंगाघाट ,मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव पुत्र मुरारीलाल श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष नि0 1ध्690 अम्बिकापुरम शुक्लागंज थाना गंगाघाट ,सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू भतिस्ता पुत्र राजेश कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष नि0 मिश्रा कालोनी थाना गंगाघाट ,आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू पुत्र अनूप कुमार अवस्थी उम्र 24 नि0 मिश्रा कालोनी थाना गंगाघाट को कब्जे से 3,58000रूपये का माल फड़ तथा 7000 रूपये जामा तलाशी, 3 मोबाइल, 1 स्कार्पिओ कार सफेद रंग नं0 न्च्78म्ल्4620 बरामद कर गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0स0 217ध्25 धारा 13 जुआं अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र में एसपी दीपक भूकर के निर्देश में स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा 4 सटोरियों के खिलाफ हुई कार्यवाही में मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव ( मिंटू आतंकवादी चर्चित नाम ) पुत्र मुरारीलाल श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष नि0 1ध्690 अम्बिकापुरम शुक्लागंज थाना गंगाघाट ,सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू भतिस्ता पुत्र राजेश कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष नि0 मिश्रा कालोनी थाना गंगाघाट और बादल निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद उम्र 34 वर्ष नि0 3ध्328 आदर्श नगर थाना गंगाघाट नगर,आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू नि ० गंगाघाट चर्चित सटोरिए के नाम से चर्चित है । सूत्रो की माने तो पूर्व थाना प्रभारी की वजह से इन चर्चित सटोरिए पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही थी । उक्त सटोरिओ की खबर को संज्ञान में लेते हुए जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर हुई कार्यवाही से गंगाघाट थाना क्षेत्र में छुट भैये सटोरिए में हड़कंप मच गया है। सूत्रो के अनुसार इन्हीं सटोरियों की वजह से गंगा घाट थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई थी । लेकिन पूर्व गंगा घाट थाना प्रभारी की वजह से इन चर्चित सटोरिए के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही थी इसलिए इन चर्चित सटोरिए के हौसले बुलंद थे।सूत्रों के मुताबिक समाज सेवा का चोला ओढ़कर यह चर्चित सटोरिए काफी बड़े स्तर पर गंगाघाट थाना क्षेत्र में सट्टे का कारोबार कई दशकों से चला रहे थे।