Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

तिलोई: वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाई स्कूल एवं विद्याकलश प्राइमरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का हुआ। भव्य आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय बैंड एवं स्काउट व गाइड कलर पार्टी द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विवेक तिवारी सीईओ एवं एमडी  सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड नई दिल्ली  द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ हुआ विद्यालय की छात्राओं ने माँ सरस्वती की वन्दना से आगन्तुकों का मन मोह लिया।  विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नित्यानंद त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों सहित समस्त सम्मानित अभिभावकों का स्वागत अपने भाषण के माध्यम से किया ।विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आलोक तिवारी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम के अगले क्रम में अतिथियों ने विद्याकलश के प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया एवं कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को टॉय ट्रेन में बैठा कर राइडिंग के बच्चों को मेडल एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया और ट्रेन का उद्घाटन किया विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया विद्याकलश के शिक्षक एवं बच्चे कड़ी मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करते हैं ऐसे में बच्चे कभी कभी ट्रेन में बैठ कर लुफ्त उठाते हुए मनोरंजन करेंगे जिससे अध्ययन में उनका मन लगेगा अतिथियों ने अगले क्रम में विद्याकलश हाई स्कूल के बच्चों को अंगवस्त्र व मेडल दे कर सम्मानित किया इसके अलावा विद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न कटोगरीज में बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप पुरस्कार दे कर सम्मानित किया । बतौर मुख्य अतिथि विवेक तिवारी ने अपने उदबोधन में बच्चों को लगन एवं निष्ठा से अध्ययन करने की सलाह दी एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने के मंत्र दिए । कार्यक्रम को विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ ० रामकल्प तिवारी भी संबोधित किया । अपने संबोधन में डॉ तिवारी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में सफल होने की कामना की । विद्यालय के प्रबंधक डॉ० आलोक तिवारी कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का आभारव्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा आरजू खान एवं अंशिका त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत के साथ हुआ जिसे सभी शिक्षकों ने एक साथ सस्वर गीत   गाया कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक, अतिथि एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |