बाराबंकीः विदाई में छलक उठा भावुक पल, स्वागत में खिला मुस्कानः यूपीएस गंगवाई पठनान में छात्रों का सम्मान समारोह
April 16, 2025
जैदपुर /बाराबंकी। यूपीएस गंगवाई पठनान में सत्र 2024-25 के कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही नए नामांकित छात्रों का विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया।
समारोह में मेधावी छात्रों को उपहार दिए गए और सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। प्रधानाध्यापक मोहम्मद अख्तर ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित किया और भरोसा दिलाया कि विद्यालय परिवार हर परिस्थिति में साथ रहेगा इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।