बीसलपुरः पंसड़ी से पुलिस जांच कर लौटी हुई फायरिंग, मचा हड़कंप
April 16, 2025
बीसलपुर। दो दिन पहले दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसको लेकर एक पक्ष द्वारा मार-पीट की तहरीर उसी दिन पुलिस को दे दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। दो दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को कोतवाली पुलिस गांव में मामले की जांच करने पहुंची और अपनी खानापूर्ति कर वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि उसके बाद एक पक्ष द्वारा फायरिं खाग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। फायरिंग की सूचना मिलते पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी ली।
गांव निवासी हरिपाल पुत्र रोशनलाल ने पुलिस को दो दिन पहले दी गई तहरीर में बताया है कि उसके गांव निवासी नेमाराम मुरारी लाल पुत्र गण फूलचंद व नेमाराम की पत्नी, आशीष पुत्र नेमाराम, आशीष शिवम् पुत्र मुरारीलाल सभी झगड़ालू किस्म के हैं सभी एक राय होकर शाम को लाठी डंडे धारदार हथियार लेकर घर में आ धमके और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। शोर शराबा सुनकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। दो दिन बाद पुलिस मामले की जांच करने गांव पहुंची वापस लौटने पर दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर गया था लेकिन किसी के कोई चोट आदि नहीं लगी है और न ही कोई फायरिंग की पुष्टि हुई है।