टनकपुर रोड स्थित संतोषी माता मंदिर से बाजे गाजे के साथ धूमधाम से निकल गई कलश यात्रा एवं शोभा यात्रापीलीभीत। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा आस्था अग्रवाल के नेतृत्व में आज बुधवार को पालिका परिषद में नवनिर्मित मंदिर में शंकर सुवन केसरी नंदन अंजनी सूत् पवन पुत्र हनुमान जी सहित शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मूर्तियों के पूजन अर्चन के बाद लिपू लेक भिंड राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर रोड स्थित संतोषी माता मंदिर से बाजे गाजे के साथ धूमधाम से मूर्तियों को भव्य सिंहासन पर विराजमान कराई गई इसी के साथ सैकड़ो महिलाएं भगवा वेशभूषा जय श्री राम के पटके गले में डालकर अपने-अपने सिरों पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुई बाजे गाजे के बीच कलश यात्रा शोभा यात्रा में शामिल सभासद रतना शुक्ला आदि महिलाएं झूम झूम कर भक्ति संगीत के भजनों पर जमकर नाची और सभी ने जय श्री राम के गगन बेदी जय घोष किये जिससे सारा वातावरण राममय हो गया यह कलश शोभा यात्रा टनकपुर रोड से शुरू होकर सुरभी कॉलोनी रोड फैक्ट्री रोड होते हुए नगर पालिका पहुंचकर समाप्त हुई जहां विद्वान पुरोहित नरेंद्र तिवारी सभासद वतन दीप मिश्रा आदि द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच नगर पालिका परिषद में नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी एवं शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने पत्रकार पुजारी अरुण भारद्वाज एडवोकेट को जानकारी देते हुए बताया की मूर्तियों में प्रतिष्ठा होने के बाद उसमें प्राण स्थापित हो जाते हैं और उनमें जान फूंक दी जाती है इसके उपरांत इन मूर्तियों की जो भक्त भी अर्चना उपासना पूजन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं शिव परिवार तथा हनुमान जी की मूर्तियां पूर्ण करते हैं आज नगर पालिका परिषद को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दुल्हन की तरह सजाया गया इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार, व्यापार मंडल नेता अनिल महेंद्रु ,पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ,भाजपा नेता स्वतंत्र देवल ,पूर्व सभासद देवी सिंह एडवोकेट सहित नगर पालिका के सभी सभासद एवं सैकड़ो नगर वासी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष पति आशीर्वाद अग्रवाल द्वारा ब्रह्म भोज कराया गया समापन प्रसाद वितरण के साथ तथा मूर्तियों की आरती के साथ किया गया।
पीलीभीत: वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच हनुमान जी शिव परिवार मूर्ति की पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने कराई प्राण प्रतिष्ठा
April 16, 2025