बाराबंकीः हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन
April 12, 2025
सिरौलीगौसपुर /बाराबंकी हनुमान जयंती के अवसर पर बदोसरांय कस्बे के मुख्य चैराहे पर बाला जी सेवा समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना और सुंदरकांड पाठ से हुई।
मातन मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भंडारे में भाग लिया, जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता नीरज वर्मा ने पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
भंडारे में बाला जी सेवा समिति के मनीष गुप्ता, आलोक कनौजिया, पवन गुप्ता, सोनू पाण्डेय, रिषभ गुप्ता समेत कई भक्तों ने श्रद्धालुओं का स्वागत व सेवा की। आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का उल्लास देखते ही बनता था।