मऊ: राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा रही भाजपा- राजमंगल यादव
April 16, 2025
मऊ। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार को सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित अन्य पांच वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ऊपर नेशनल हेराल्ड के मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ईडी एवं केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी किया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है, इसलिए ईडी,सीबीआई का दुरुपयोग करके कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार के दमनकारी रवैये का पुरजोर जवाब देने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ा है। कहा कि यदि सरकार ईडी सीबीआई का ऐसे ही दुरुपयोग करती रही तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। शहर अध्यक्ष सलमान जमशेद,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर भाजपा सरकार के जुल्म के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह,राजकुमार राय, खालिद अंसारी, माधवेंद्र सिंह, रमन पांडेय, महेंद्र सोनकर, रामचंद्र राय, रामकरण यादव, विजय शंकर सिंह, त्रिभुवन भारती, शैलेन्द्र सिंह, शिवाजी कन्नौजिया, मोती राम, ओम नारायण शर्मा, अनिल जायसवाल, मनोज गिहार, वीरेंद्र कुशवाहा, छोटेलाल, प्रेमचंद चैहान, रफी अतहर अंसारी, महेंद्र गुप्ता, सोहैल नोमानी, सैईदूर रहमान, वकील अंसारी, हफीजुर्रहमान, आफताफ सिद्दीकी, सचिदानंद राय, मंशा राजभर, विनय कुमार गौतम, रत्नेश राय, हफीजुर्रहमान पहलवान, शाहिद फारूकी, सुभाष राम, अफसर खान, नजीर अहमद, प्यारेलाल सिंह, अजीजुर्रहमान खजांची, मीना भारती, सरोज पांडेय, अमृत मल्ल, लक्ष्मण चैहान, असलम अंसारी, राहुल मौर्य, इरफान अंसारी, सुभाष गुप्ता, सुभाष चंद्र राजभर, कन्हैया गोंड, अनस अंसारी, अशोक राय, सुबेदार राजभर, अवनीश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।