प्रतापगढः बिहार ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
April 16, 2025
प्रतापगढ़/बिहार। बिहार ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी बिहार मिर्जा इरफान वेग ने समस्त ग्राम विकास अधिकारीध्ग्राम पंचायतध्रोजगार सेवक पंचायत सहायकध्समाज कल्याण व समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक करके सभी ग्राम सभा मे पन्द्रह दिवस में अमृत सरोवर के तालाबों में पानी भराया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास की भी समीक्षा करके पूर्ण जो शेष हैं उन्हें भी जल्द पूर्ण कराया जाए वही जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ ने समस्त ग्राम सभाओं में जितने कुआँ हैं बस्ती में उनका जीर्णोधार कराया जाएगा, साथ मौजूद एडीओ आई एस बी सुरेंद्र सिंह आवास ऑपरेटर सुरेंद्र यादव, मौजूद रहे।