उन्नाव: नगर पंचायत ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
April 23, 2025
उन्नाव/सफीपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सफीपुर नगर पंचायत में शोक सभा आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ वाजपेयी श्राजा बेटाश् की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी विनीत श्रीवास्तव, सभासदों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।सौरभ वाजपेयी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और ऐसे हमलों से हमारा हौसला कमजोर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस दौरान सभागार में गमगीन माहौल रहा इस मौके पर सभासद रामखेलावन, वसीम अहमद, राजू विमल, संजय कुमार, ऐनुल हसन, तौहीद, बेंचेलाल गुप्ता, छन्नू उर्फ श्याम सिंह, अभिनव शर्मा राजा, शाहरुख सफवी व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।