लखनऊः बीकेटी पुलिस ने गोकशी करने वाले दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
April 09, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में बीकेटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपियों की पहचान अचरामऊ गांव के निवासी तौफीक उर्फ भुर्जी और अकलम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने उनके पास से 52.60 किलो गौमांस बरामद किया है। पुलिस को दो बोरी में गोवंश के सिर और सींग भी मिले हैं और दो चापड़ और तीन चाकू भी बीकेटी पुलिस ने बरामद किये हैं। वहीं इस मामले में बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं, ये मुकदमे उत्तर प्रदेश गोंवध निवारण अधिनियम 1955 की धारा 3ध्5ध्8 के तहत दर्ज किए गए हैं, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मिश्रा, कांस्टेबल अमरीश सिंह और सचिन यादव की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।