लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया टी-शर्ट का विमोचन
April 09, 2025
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल के तहत ष्डॉ. अंबेडकर मैराथनष् का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित होगी जिसका थीम है ष्एक भारत, समरस भारतष्। इस अवसर पर आज लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मुलाकात की।
इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मैराथन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई टी-शर्ट का विमोचन किया। यह टी-शर्ट ष्समरसता भारतष् थीम पर आधारित है और इसे मैराथन के प्रतिभागी पहनेंगे। योगी जी ने इस आयोजन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इसे सामाजिक समानता और एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
आनंद द्विवेदी ने बताया कि यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के उस भारत के सपने को साकार करने की दिशा में समर्पित है, जहां समानता, समरसता और हर नागरिक को न्याय मिले। उन्होंने सभी लोगों से 13 अप्रैल को इस सामाजिक समरसता के उत्सव में शामिल होने और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।