Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः कंपोजिट विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण


अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल विकास खण्ड गौरीगंज के कंपोजिंट विद्यालय भटगवां का स्थलीय निरीक्षण कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन, मिड डे मील सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं संबंधित शिक्षकगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे 03 दिवसीय बाल स्वास्थ्य परीक्षण सत्र का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही टीम से परीक्षण संबंधी जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने परीक्षण टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त छात्र - छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका हेल्थ कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाय, एवं उन्हें दी जाने वाली परामर्श, दवाओं इत्यादि का अंकन सही से किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अध्यनरत बच्चों से वार्ता की, उनका हाल चाल जाना तथा उनसे किताबें पढ़वाई, सवाल जवाब कर पढ़ाई का स्तर जाना, जो बच्चे ड्रेस में उपस्थित नहीं थे उनसे प्रतिदिन ड्रेस पहन कर विद्यालय में आने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, वहीं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन, शौचालय, पानी व विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली एवं सम्बन्धित को निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छात्र उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया साथ ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। इस दौरान एसीएमओ डॉ नवीन अग्रवाल, आरबीएसके टीम, प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, अनुदेशक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |