अमेठीः व्यवधान उत्पन्न करने वाले शिक्षक होंगे कार्य मुक्तः प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने किया आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण
April 06, 2025
अमेठी। गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षित बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने वाले अध्यापकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। टिकरिया स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने औचक निरीक्षण किया। यहां तैनात सुरक्षा गार्डों को सख्त निर्देश देते हुए ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। विद्यालय में लगे सीसीटीवी के संबंध में उन्होंने कहा की यह बंद नहीं होने चाहिए। हर समय चालू हालत में रखे जाएं। खराब होने पर तत्काल ठीक कराने का आदेश दिया। उन्होंने इस बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से कहा कि कोई भी अध्यापक शिक्षण कार्य मे बाधा उत्पन्न करेगा तो उसे तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य न होने पर अध्यापिका अंजलि राय को प्रभार दिया गया है। इस समस्या पर उन्होंने निदेशक समाज कल्याण से बात कर प्रधानाचार्य की तैनाती के लिए पत्र भेजा है। जिसके क्रम में शासन स्तर से तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नवागत प्रधानाचार्य पदभार ग्रहण कर लेंगे। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय पर निगाह रखा जाएगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान कराया जाएगा। जिससे छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।