बलियाः अर्चिता सिंह के समर्थन में छात्र नेताओं ने दिया समर्थन, पीएचडी प्रवेश में धांधली का आरोप
April 21, 2025
बलिया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पीएचडी हिंदी में प्रवेश को लेकर विवाद गहरा गया है। बलिया की रहने वाली छात्रा अर्चिता सिंह पिछले चार दिनों से विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने धरने पर बैठी हैं।
अर्चिता ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है। उनका कहना है कि सभी दस्तावेज समय पर जमा करने के बावजूद उनका प्रवेश रोक दिया गया है। इस मामले में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिला। उन्होंने शिक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ नेता रणवीर सेंगर ने इसे गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश करार दिया। छात्र नेताओं ने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और अर्चिता सिंह को न्याय मिले। उन्होंने शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप की भी मांग की है।