Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रयागराजः मण्डल रेल प्रबंधक ने किया प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल खण्ड का निरीक्षण


प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने प्रयागराज - कानपुर सेंट्रल खण्ड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रयागराज - कानपुर सेंट्रल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेल में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से निरीक्षण कार की खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई, यात्री सुविधाएं और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति, सिग्नल दृश्यता, सिग्नल बाक्स की स्थिति, जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल द्वारा देखे गए।

मण्डल रेल प्रबंधकध्प्रयागराज मण्डल, रजनीश अग्रवाल ने सर्वप्रथम शुजातपुर स्टेशन का निरीक्षण किया । शुजातपुर स्टेशन की कार्यप्रणाली का गहनता से निरीक्षण के साथ मण्डल रेल प्रबंधकध्प्रयागराज ने कर्मचारियों से शुजातपुर स्टेशन की कार्यप्रणाली एवं संरक्षा संबंधी विषय में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित फतेहपुर रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। फतेहपुर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का गहनता से अवलोकन किया । मण्डल रेल प्रबंधक, महोदय ने इस दौरान गति शक्ति यूनिट के अधिकारियों से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया । इसी क्रम में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित गोविंदपुरी एवं पनकी धाम स्टेशनों का भी निरीक्षण किया एवं वहां चल रहे निर्माण कार्यों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया और कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ध्यातव्य है कि प्रयागराज मण्डल में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत फतेहपुर, गोविंदपुरी एवं पनकी धाम सहित 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है । मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने फतेहपुर, गोविंदपुरी एवं पनकी धाम के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि कार्य को उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करें ।

इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधकध्समन्वय, श्री आकांशु गोविलय वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधकध्कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्लाय वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-प्प्, भूपेश पाण्डेयय मण्डल इंजीनियर- आयुष कुमार सिंहय वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियरध् सिग्नल, उज्जवल गुप्ताय वरिष्ठ विद्युत इंजीनियरध्परिचालन, प्रदीप शर्माय वरिष्ठ विद्युत इंजीनियरध्टीआरडी, वीरेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियरध्सामान्य, कुँवर सिंह यादवय उप मुख्य परियोजना प्रबंधकध्गति शक्ति यूनिट, दीपक कुमार भारद्वाजय वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियरध्सी-डब्ल्यू , शिव सिंहय वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधक, आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, यूसी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |