हमास ने इजरायल पर कर दिया बड़ा हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने की तुरंत रक्षा मंत्री से बात
April 07, 2025
गाजा के सशस्त्र संगठन हमास ने रविवार (6 अप्रैल) रात इजरायल पर कई महीनों के बाद बड़ा हमला किया. हमास ने दक्षिणी इजरायल की तरफ 10 रॉकेट दागे. इनमें से इजरायली सेना (IDF) सिर्फ 5 रॉकेट ही रोक पाई, बाकी 5 रॉकेट इजरायल के अंदर गिर गए, जिससे नुकसान हुआ है. एक रॉकेट अश्कलोन शहर में गिरा, जहां एक 30 साल का आदमी घायल हो गया. उसे छर्रे लगे और इलाज के लिए बारजिलाई अस्पताल ले जाया गया. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रात 9 बजे के बाद गाजा के दीर अल-बलाह इलाके से इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन और अशदोद पर रॉकेट दागे गए. इजरायल सरकार ने कहा है कि हमास को इन हमलों का बड़ा जवाब देना पड़ेगा. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इजरायली सेना (IDF) को हमास पर और बड़ा हमला कर खत्म करने का आदेश दिया है.
इजरायली सेना ने गाजा के दीर अल-बलाह इलाके में हमला करने से पहले वहां रहने वाले फिलिस्तीनी लोगों को बाहर निकलने की चेतावनी दी. यह चेतावनी इजरायली सेना के अरबी प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने दी और इसे हमला करने से पहले की आखिरी चेतावनी बताया गया. इसके बाद इजरायली सेना ने ड्रोन से हमला किया. इस हमले में उन रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया गया, जिनका इस्तेमाल इजरायल पर हमले के लिए किया गया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि हमास के रॉकेट इजरायल की ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंगों के पास गिरते हैं. जब ये हमला हुआ, तब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका यात्रा पर जा रहे थे. उन्होंने अपने विमान से रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज को फोन किया और कहा कि हमास को सख्त जवाब दिया जाए. प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद इजरायल कैट्ज ने बताया कि उन्होंने इजरायली सेना (IDF) को गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ चल रहे हमले को और तेज करने का आदेश दिया है.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक बयान में कहा, "मैंने इजरायली सेना (IDF) को आदेश दिया है कि वे सैन्य कार्रवाई को आगे बढ़ाएं और रॉकेट हमलों के जवाब में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचाएं." उन्होंने कहा, "अश्कलोन के जिस नागरिक को रॉकेट के टुकड़ों से चोट पहुंची है, उसके हर जख्म का बदला हमास से लिया जाएगा. उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी."