दंगा क्यों, पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून-ममता बनर्जी
April 12, 2025
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन किए गए. मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना और मालदा जिलों में पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई. ट्रेन और सड़कें ब्लॉक कर पत्थरबाजी-आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. हिंसा की घटनाओं पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पहला रिएक्शन आया है.
सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ''हम इस कानून के पक्ष में नहीं हैं. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा तो दंगा किस बात का?'' सीएम ने दंगा करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हम दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने लोगों से अपील जारी करते हुए कहा, ''सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें. हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं. जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं.''
उन्होंने लोगों से कहा, ''याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं, वह हमने नहीं बनाया. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए.''
ममता बनर्जी ने कहा कि हमने इस मामले में अपनी स्थिति साफ कर दी है- हम इस कानून का समर्थन नहीं करते. यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा तो दंगा किस बात का? उन्होंने आगे कहा कि हम दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल सियासी फायदे के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बहकावे में न आएं. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से धर्म का मतलब मानवता, सद्भावना, सभ्यता और सद्भाव है. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूं.