रुद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारम्भ
April 04, 2025
रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ध्जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिए गए निर्देशों के क्रम में पी०एम० श्री अटल उत्कृष्ठ ए०एन० झा इण्टर कॉलेज रूद्रपुर उधमसिंहनगर में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत फर्स्ट टाईम वोटर मतदाताओं, महिला मतदाता, वरिष्ठ नागरिकों हेतु चुनाव पाठशाला तथा मतदाता जंक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) मनीष कुमार द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ध् अपर जिलाधिकारी (वि०ध्रा०) अशोक कुमार जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी (स्वीप समन्वयक) कुंवर सिह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारीध्सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, व्योमा जैन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी, प्रधानाचार्य दयाशंकर पाण्डे द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चुनाव पाठशाला भारत निर्वाचन आयोग की पहल है जिसके माध्यम से युवा मतदाताओं की निर्वाचन सम्बन्धित प्रक्रिया की संख्या में जागरूक किया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया गया तथा सभी को अपने मत देने के अधिकार के प्रति जागरूक होते हुए, अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु समझाया गया। उनके द्वारा युवा मतदाताओं को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर ही अपने वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु बताया गया, सभी को भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्प लाइन ऐप तथा 1950 हेल्प लाइन के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त जानकारी के बारे में अन्यत्र अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार जोशी, द्वारा फार्म 6,7 तथा 8 के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गयी। साथ ही युवाओं को नशे के बढते प्रकोप के प्रति भी जागरूक किया गया, तथा नशीले पदार्थों का सेवन ना करने हेतु बताया गया प्रदेश में जिसके तहत यह भी अवगत कराया गया कि ड्रग फ्री देवभूमि मिशन मा० मुख्यमंत्री जी की पहल पर चलाया जा रहा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने हेतु तथा वोटर लिस्ट में अपना नाम सुधारने हेतु समझाया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया कि जनपद के अन्य विद्यालयों में भी चुनाव पाठशाला के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तथा लगभग 400 वरिष्ठ युवाध्महिलाए द्वारा प्रतिभाग किया गया।।