कन्नौज: शहर में धूम धाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया माल्यार्पण
April 14, 2025
कन्नौज। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती शहर में धूम धाम से मनाई जा रही है। सोमवार को शहर के विभिन्न अंबेडकर प्रतिमा स्थलों पर अंबेडकर जयंती की धूम देखने को मिली। डीएम एसपी के साथ कन्नौज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रईस अहमद ने शहर के नसरापुर सहित कई अंबेडकर प्रतिमा स्थलों पर पहुंच कर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् उन्होंने वहां मौजूद बौद्ध धर्म अनुयायियों की समस्याओं को सुना। जिसमें बौद्ध धर्म अनुयायियों ने पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से नसरापुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल के निकट सुलभ शौचालय का निर्माण कराने की मांग की गई जिसको चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रईस ने स्वीकार करते हुए जल्द निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रईस अहमद ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पेशे से एक वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक भी थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया। वह भारतीय संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी। बीआर अंबेडकर जयंती के मौके पर सभी समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर सभासद नावेद हुसैन, सभासद शोभित चैरसिया, सभासद वीरभान, सभासद भूरा खान, राजेश ठेकेदार, सभासद मनोज कठेरिया, आदि लोग मौजूद रहे