टीचर ने फेंकी छड़ी, बच्चे की आंख पर लगी, चली गई रोशनी
April 08, 2025
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में एक टीचर ने फेंकी गई छड़ी लगने से एक छह साल के बच्चे की दाई आंख की रोशनी चली गई. यह घटना करीब एक साल पहले की है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के संबंध में शिक्षक और पांच अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है
उसने बताया कि घटना पिछले साल छह मार्च को जिले के चिंतामणि तालुका के एक सरकारी स्कूल की है, उस समय यशवंत पहली क्लास में पढ़ता था. पुलिस के अनुसार शोर मचा रहे बच्चों को शांत करने के लिए टीचर ने उनमें से कुछ पर कथित रूप से छड़ी फेंकी जो गलती से यशवंत की दाईं आंख पर जा लगी. शुरू में, उसके माता-पिता को इस बात का आभास नहीं हुआ कि चोट का असर इतने लंबे समय तक रह सकता है. कुछ दिनों बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो बच्चे के माता-पिता उसे चिंतामणि में एक नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास ले गए, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्चे की आंख की जांच करने के बाद पिछले साल दिसंबर में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में उसकी दो सर्जरी की गई, लेकिन उसके बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में ले गए. अधिकारी ने बताया कि वहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उसकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई है. इसके बाद, माता-पिता और स्थानीय लोगों ने रविवार शाम को बटलाहल्ली पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके उपरांत घटना के संबंध में आरोपी शिक्षक सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभिभावकों की शिकायत के आधार पर हमने भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.