फतेहपुर: रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन द्वारा चलाया गया चिकनपाक्स अभियान
April 18, 2025
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा एनपीआरसी असनी ब्लॉक भिटौरा के प्राथमिक विद्यालय असनी प्रथम के 130,प्राथमिक विद्यालय असनी द्वितीय के 44,प्राथमिक विद्यालय धनसेनपुर के 31,प्राथमिक विद्यालय टांडा के 51,प्राथमिक विद्यालय रूपपुर के 40,प्राथमिक विद्यालय सरैला के 61,प्राथमिक विद्यालय ओझापुर के 52,प्राथमिक विद्यालय मतुवा का पुरवा के 16,कम्पोजिट विद्यालय तालिबपुर के 131,कम्पोजिट विद्यालय मौजमाबाद के 63,कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर के 41,कम्पोजिट विद्यालय महादेवपुर के 101 कुल 761 बच्चों को चिनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि संकुल अनुपम मिश्रा को प्रदान की गई।इस अवसर पर संकुल प्रभारी शिवशक्ति त्रिवेदी सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।