मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
April 18, 2025
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध को दरकिनार करते हुए मालदा पहुंचे. राज्यपाल यहां मुर्शिदाबाद हिंसा से भागे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं पीड़ितों से मिलने और क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्टों की पुष्टि करने के लिए वहां जा रहा हूं. मैं अस्पतालों, पीड़ितों के आवासों और राहत शिविरों में जाऊंगा. केंद्रीय बल और राज्य पुलिस वहां एक साथ हैं और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी."
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि वे शिविरों में रह रहे लोगों की शिकायतें सुनेंगे, उनके जरूरतों को समझेंगे और फिर उचित कार्रवाई करेंगे. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, राज्यपाल व्यक्तिगत रूप से स्थिति का आकलन करने के लिए मुर्शिदाबाद की अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं.
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर में हिंसा भड़क उठी, जिसमें तीनो लोगों की जान चली गई.