बाराबंकीः महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने में सख्त दिखीं महिला आयोग की सदस्यः जिले में सुनी 45 शिकायतें, अफसरों को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
April 16, 2025
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने बुधवार को बाराबंकी दौरे में महिलाओं व बालिकाओं की 45 शिकायतें सुनते हुए अफसरों को तत्काल निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। डीआरडीए सभागार में जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मिशन शक्ति के माध्यम से हर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अफसरों को चेताया कि महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता दें, ताकि उन्हें दर-दर न भटकना पड़े।अपने दौरे के दौरान श्रीमती प्रजापति ने सतरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में डॉक्टरों की हाजिरी और दवाओं की उपलब्धता की जांच की, वहीं स्कूल परिसर की गंदगी पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। अंजू प्रजापति ने जिम्मेदारों को स्पष्ट संदेश देते हुए दो टूक कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है, कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।