कन्नौज: रोडवेज की टक्कर से बाग्गी चालक की मृत्यु घटना स्थल पर घोड़ा भी मारा एक घायल
April 20, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज । तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सिकंदरपुर स्थिति छभ्- 34 पर रघुवीर गेस्ट हाउस में बारात चडा कर के वापस छिबरामऊ की तरफ आ रहे थे तभी माँ भगवती कालेज के सामने बस ने सामने से टक्कर मार दी । मृतक अजय गिहार पुत्र प्रमोद गिहार 27 उम्र महरुपुर राबी अमनाबाद कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी बग्गी चालकपत्नी अंजलि बच्चे नीतिक 7, पिल्लू 5, परागी 3, आयशा 8, छुन्नीलाल पुत्र रामसनेही उम्र 45 ग्राम बहोरा थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी घायल व्यक्तिअजय गिहार पुत्र प्रमोद गिहार 27 उम्र महरुपुर राबी अमनाबाद कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी बग्गी चालक छुन्नीलाल पुत्र रामसनेही उम्र 45 ग्राम बहोरा थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी घायल व्यक्ति बागी मैं लगा घोड़ा भी घटनास्थल पर हुई मौत ।