कन्नौज: नगर पालिका टीम ने शहर में लगी होर्डिंग बैनर हटाये
April 20, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार के आदेश अनुसार पालिका कर्मचारियों ने शहर में लगी होर्डिंग हटाई।
शासन के निर्देश पर शहर में लगी होर्डिंग एवं बैनर को नगर पालिका की टीम द्वारा नगर पालिका रोड से होते हुए पूर्वी बाईपास तक लगभग 130 होर्डिंग को हटवा दिया गया जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार से रोड पर अवरोध ना हो सके लगातार होर्डिंग हटाए जाने की करवाई चलती रहेगी ।